मोबाइल गेम में देवी पार्वती को दिखाया ‘नौकरानी’

Monday, Oct 09, 2017 - 11:26 PM (IST)

नेवादा: जापान के डिलाइट वक्र्स इन्कॉर्पोरेट्स द्वारा विकसित मोबाइल गेम ‘फेट/ग्रैंड आर्डर’ (एफ.जी.ओ.) में देवी पार्वती को एक नौकरानी के तौर पर दिखाया गया है जिससे हिन्दुओं में रोष भड़क गया है और उन्होंने इसे जल्द हटाने की मांग की है। 

प्रतिष्ठित हिंदू राजनेता राजन जेद ने नेवादा में एक बयान जारी कर एफ.जी.ओ. के टोक्यो स्थित मुख्यालय से देवी पार्वती के चरित्र को हटाने का आग्रह किया है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेद ने कहा कि इस मोबाइल गेम सैटअप में खिलाड़ी को एक मास्टर बनाया गया है जिसे अपने आंदोलनों को नियंत्रित करने के लिए नौकरों को आदेश देना होता है जिसमें देवी पार्वती को भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा एफ.जी.ओ. में देवी पार्वती को एक बैले डांसर की तरह दिखाया गया है जोकि निश्चित रूप से अपमानजनक है। इस गेम में देवी पार्वती को त्रिशूल पकड़े हुए दिखाया गया है जो उनका सबसे बड़ा हथियार है जबकि वास्तव में त्रिशूल भगवान शिव का सबसे शक्तिशाली हथियार है।

Advertising