नवाज शरीफ के इस्तीफे ने बढ़ाई चीन की मुश्किलें!

Friday, Aug 04, 2017 - 04:32 PM (IST)

बीजिंग: नवाज शरीफ के पाकिस्तान पीएम पद से इस्तीफे के बाद चीन सीपीईसी परियोजना को लेकर घबराया हुआ है। 


दरअसल चीन के सरकारी समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' में गुरुवार को छपे एक लेख में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि पाक पीएम के इस्तीफे के बाद से 50 अरब अमरीकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सीपीईसी)को कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है।


लेख के मुताबिक, 'नवाज शरीफ पूर्वी मार्ग का समर्थन करते थे, लेकिन विपक्षी दल पश्चिमी मार्ग का। इसके मद्देनजर अगर 2018 के आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ दल में बदलाव होता है तो सीपीईसी परियोजना को कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है।' अगर पीएमएल-एन या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की तो नवाज शरीफ के हटने की वजह से होने वाला असर कम हो जाएगा क्योंकि पंजाब और सिंध दोनों ही पार्टियों के राजनीतिक केंद्र हैं। लेकिन, अगर तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी चुनाव जीती तो उसकी प्राथमिकता पश्चिमी मार्ग होगा।
 

Advertising