शॉपिग मॉल से पिज्जा की रिहाई की मांग(Pics)

Saturday, Oct 29, 2016 - 12:12 PM (IST)

हांगकांग: दक्षिणी चीन के गोनजाऊ प्रांत के एक शॉपिंग सेंटर में बने जू में प्रदर्शनी के लिए एक पोलर बीयर रखा गया है। जिसकी रिहाई के लिए दुनिया भर में कैंपेन चल रहा है।इस बीयर की तस्वीरें सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें ये काफी निराश दिखाई दे रहा है।तस्वीरें सामने आने के बाद 'पिज्जा' नाम के इस भालू को 'सैडेस्ट पोलर बीयर' के नाम से जाना जाने लगा है। 


चीन में 50 से ज्यादा जीव-जंतु अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने गोनजाऊ प्रांत के गवर्नर और इस शॉपिंग सेंटर को पिज्जा की रिहाई के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में बताया गया है कि जिन हालातों में पिज्जा को यहां रखा जा रहा है। वह उसके प्राकृतिक आवास से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता। इस भालू की रिहाई की मांग करने वाले लोगों ने दुनिया भर में एक सिग्नेचर कैंपेन चलाया जिसके तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग इसकी रिहाई के लिए साइन कर चुके हैं। 

Advertising