UAE के PM ने बच्ची का सपना किया पूरा, दिया ये तोहफा (वीडियो वायरल)

Thursday, Dec 06, 2018 - 03:51 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (के प्रधानमंत्री का एक बच्ची के साथ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है। यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद ने एक बच्ची का सपना पूरा किया और वीडियो शेयर किया। 2 दिसंबर को यूएई में नेशनल डे मनाया जाता है।

इस मौके पर लोगों के मोबाइल फोन पर 1971 फोन नंबर से कॉल आ रहा था। जिसमें पीएम की आवाज में प्री-रिकॉर्डिड मैसेज सुनाई देता था। इस मौके पर पीएम ने एक बच्ची का वीडियो देखा जिसमें वो काफी रो रही थी। रोने की वजह पीएम से फोन पर बात न होने की थी।वो नाराज थी क्योंकि उसकी बात पीएम से नहीं हो पाई थी। पीएम ने वीडियो देखकर तुरंत बच्ची से मिलने की ख्वाहिश जताई, जिसके बाद वो बच्ची से मिलने पहुंचे और उससे बात की. बच्ची का नाम सलामा-अल-खाहतनी है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

. . #محمد_بن_راشد #الطفلة_سلامة_القحطاني #مكالمة_محمد_بن_راشد #مكالمة_أسعدت_شعب #الإمارات #أبوظبي #دبي #اليوم_الوطني #اليوم_الوطني47 #عام_زايد #hhshkmohd #uae #emirates #abudhbai #dubai #mydubai #uaenationalday #uaenationalday47 #yearofzayed

A post shared by Khalifa Saeed (@khalifasaeed) on Dec 4, 2018 at 1:48am PST

मुलाकात के बाद पीएम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है। बच्ची से मिलकर पीएम ने कहा- 'तुम मेरी बेटी हो, खुदा तुम्‍हें सलामत रखे। अब तुम सभी से ये कह सकती हो कि तुम मुझसे मिली हो।' इतना कहकर पीएम ने बच्ची के गालों पर किस किया।

 

Tanuja

Advertising