ब्रिटिश माता-पिता की बेटी को नहीं मिल रही ब्रिटेन की नागरिकता, अजीब है वजह

Tuesday, Sep 05, 2017 - 01:52 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की रहने वाली ऐला मुलिन  अपनी नागिरकता को लेकर परेशानी का सामना कर रही है। ऐला के माता-पिता ब्रिटिश नागरिक हैं। ऐला का जन्म भी ब्रिटेन में ही हुआ  इसके बावजूद वह ब्रिटेन की नागरिक नहीं हैं। इस बात का पता उन्हें तब चला जब वे पासपोर्ट के लिए आवेदन करने गईं और कार्यालय ने उन्हें ब्रिटिश नागरिक मानने से इंकार कर दिया। दरअसल इसके पीछे ब्रिटेन का एक प्राचीन कानून है।

ब्रिटेन के इस कानून के अनुसार शादी से पहले माता-पिता बनने वाले अभिभावकों को शादी के बाद अपने बच्चे के जन्म का दोबारा पंजीकरण कराना जरूरी है। शायद ऐला के माता-पिता इस कानून के बारे में नहीं जानते थे। लिहाजा ऐला खुद को 20 साल तक ब्रिटिश मानती रहीं। अब वहां की नागरिकता पाने के लिए उन्हें 2,800 पौंड यानी 2.37 लाख रुपए की भारी राशि खर्च करनी होगी, जो फिलहाल उनके पास नहीं है।

Advertising