''पाकिस्‍तान से ''अघोषित युद्ध'' का दंश झेल रहा अफगाान ''

Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:29 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्‍तान पर हमला बोला है। काबुल प्रोसेस कॉन्‍फ्रेंस की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि उनका देश पाकिस्‍तान से एक 'अघोषित युद्ध' का दंश झेल रहा है। गनी ने कहा कि तालिबान-प्रायोजित आतंकवाद एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है, जहां से पूरे इलाके के आतंकियों को अफगानिस्‍तान लाया जाता है। टोलो न्‍यूज के अनुसार, गनी ने पाक प्रतिनिधियों से पूछा, 'पाकिस्‍तान को यह समझाने के लिए क्‍या करना होगा कि एक स्थिर अफगानिस्‍तान ही उनकी मदद कर सकता है और अपने क्षेत्र की भी? हमारी समस्‍या, हमारी चुनौती यह है कि हम पता नहीं लगा पा रहे हैं कि आखिर पाकिस्‍तान चाहता क्‍या है।'

वहीं तालिबान के शाखे के विस्‍तार पर गनी ने कहा कि अगर यह संगठन शांति समझौते में शामिल होने को तैयार हो जाता है तो वह उन्‍हें एक कार्यालय खोलने की इजाजत दे देंगे। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान पूरे विश्‍व में आतंकवाद के सबसे करीबी निशाने पर है और उनकी सरकार आतंकवाद से निपटने को लेकर प्रतिबद्ध है। मगर सभी पड़ोसी देशों से मजबूत राजनीतिक व आर्थिक संबंध विक‍सित करना चाहती है। आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस 'काबुल प्रोसेस' में पाक विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी अपने देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उनका मकसद अफगानिस्‍तान में लंबे समय से जारी संघर्ष का एक राजनीतिक समाधान निकालना है।

Advertising