जर्मनी की चांसलर मकेर्ल कोरोना संक्रमित नहीं, टेस्ट तीसरी बार आया नेगेटिव

Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे देश जर्मनी के लिए राहत की खबर है। क्वारंटाइन (एकांतवास) में रह रही जर्मन की चांसलर एंजेला मकेर्ल का कोरोना टेस्ट तीसरी बार नेगेटिव आया है। उनके उनके प्रवक्ता स्टीफन सीबेरट ने बताया कि चांसलर एंजेला कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।

 

सोमवार को स्टीफन सीबेरट की ओर से जारी बयान के हवाले से मीडिया ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक मकेर्ल सभी सरकारी कार्यों को अपने क्वारंटाइन (एकांतवास) से ही देखेंगी। गौरतलब है कि चांसलर की स्वास्थ्य जांच करने आए डॉक्टर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद से 65 वषीर्य मकेर्ल 22 मार्च से सेल्फ क्वारंटाइन में हैं।

 

डॉक्टर ने उन्हें निमोनिया के लिए टीका लगाया था, जिसके दो दिन बाद वह कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था। जर्मनी की चांसलर टेलीफोन और वीडियो लिंक्स के माध्यम से अपना काम-काज देख रही हैं।

Tanuja

Advertising