दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

Tuesday, Oct 30, 2018 - 06:31 PM (IST)

बर्लिनः राजनीतिक संकटों के चलते जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 2021 में कार्यकाल पूरा होने के बाद दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोमवार को खुद इसकी घोषणा की। मर्केल ने यह फैसला तब लिया है जब राजनीतिक संकटों और क्षेत्रीय चुनावों में हार से गठबंधन कमजोर हो गया है।

वह 2005 से जर्मनी की चांसलर हैं।  मर्केल ने इससे पहले अपनी सेंटर-राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी को बताया था कि वह दिसंबर में पार्टी चेयरमैन के पद के लिए फिर से नहीं खड़ी होंगी ताकि नया नेतृत्व आ सके। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, आज नया अध्याय शुरू करने का वक्त है।
 
 

Tanuja

Advertising