जर्मनी ने रूस को दिया करारा जवाब, 4 रूसी वाणिज्य दूतावासों को किया बंद
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 07:03 PM (IST)

बर्लिन: रूस में जर्मन दूतावास में कर्मचारियों की संख्या सीमित किये जाने संबंधी मास्को के कदम के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बर्लिन ने उसे जर्मनी में स्थित पांच रूसी वाणिज्य दूतावास में से चार को बंद करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफर बर्जर ने बुधवार को यहां संवाददातओं से कहा कि इस कदम का मकसद दोनों देशों के बीच कर्मचारियों और संस्थानों की संख्या को बराबर रखना है।
रूसी सरकार ने हाल में कहा था कि अधिकतम 350 जर्मन सरकारी अधिकारी रूस में मौजूद रह सकते हैं। इनमें सांस्कृतिक संगठनों और विद्यालयों में सेवा देने वाले अधिकारी भी शामिल हैं। बर्जर ने कहा कि इसका यह मतलब है कि जर्मनी को नवंबर तक रूस में तीन वाणिज्य दूतावासों को बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रूस को इस साल की समाप्ति के बाद बर्लिन में दूतावास तथा एक वाणिज्य दूतावास का संचालन जारी रखने की अनुमति होगी।