जर्मनी के गुरुद्वारे में विस्फोट से जख्मी ग्रंथी की हालत खतरे से बाहर

Tuesday, Apr 19, 2016 - 03:37 PM (IST)

बर्लिन: जर्मनी के शहर एस्सेन में एक गुरुद्वारे में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हुए 60 वर्षीय ग्रंथी की हालत सुधर रही है और वह अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने आज यह जानकारी दी है। ग्रंथी उन तीन लोगों में शामिल थे जो शनिवार को एक शादी समारोह के अंत में गुरुद्वारा नानकसर के हॉल के प्रवेश द्वार पर रखे गए एक विस्फोटक में हुए विस्फोट में जख्मी हो गए थे।

शादी में आए ज्यादातर मेहमान पास के हॉल में स्वागत समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुद्वारे से चले गए थे लेकिन जब विस्फोट हुआ तब कई लोग गुरुद्वारे में मौजूद थे। उनका एस्सेन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उन्हें विस्फोट होने के फौरन बाद दाखिल कराया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और वे गुरुद्वारे पहुंचे आपात चिकित्सा दल द्वारा उपचार किए जाने के बाद शादी समारोह में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि विस्फोट ‘निश्चित तौर पर एक हमला था’ लेकिन अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि कौना-सा विस्फोटक उपकरण इस्तेमाल किया गया था या कैसे विस्फोट किया गया क्योकि फोरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य की तहकीकात अभी जारी है।

Advertising