जर्मनी में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि

Tuesday, Jan 28, 2020 - 09:48 AM (IST)

बर्लिन: जर्मनी में सोमवार की देर रात कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है। बवारिया के स्वास्थ्य प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। बवारिया के स्वास्थ्य प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति स्टार्नबर्ग का रहने वाला है।

 

बवारिया स्वास्थ्य एवं फूड सेफ्टी दफ्तर ने कहा कि मरीज का इलाज चल रहा है और उसे एकांत में रखा गया है। व्यक्ति के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी और जर्मनी की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी रॉबटर् कोच इंस्टीट्यूट वर्तमान में बवेरिया के लोगों के लिए कोरोनावायरस से संक्रमित होने के जोखिम को कम मान रहे हैं।  

Tanuja

Advertising