जर्मनी के जासूस का दावाः  दुनिया पर तेजी से कब्जा कर रहा चीन, कहा- यूरोप को होना होगा सचेत

Wednesday, Oct 28, 2020 - 04:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी की विदेशी खुफिया एजेंसी के एक पूर्व प्रमुख ने चीन की विस्तारवादी व आक्रामक नीतियों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। जर्मनी  के जासूस गेरहार्ड शिंडलर ने दावा किया कि चीन तेजी से विश्व वर्चस्व यानि दुनिया पर कब्जे के करीब पहुंच रहा है । उन्होंने कहा कि अगर  यूरोप जल्द इस खतरे के प्रति सचेत न हुआ तो इसके गंभार परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।  

 

गेरहार्ड शिंडलर, जिन्होंने 2011 से 2016 तक फेडरल इंटेलिजेंस सर्विस (बीएनडी) का नेतृत्व किया, ने कहा कि जर्मनी को बीजिंग पर “रणनीतिक निर्भरता” पर अंकुश लगाने और अपने 5 जी मोबाइल फोन नेटवर्क से हुवावे पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।

 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि 2015 के प्रवासी संकट के लिए एंजेला मर्केल जिम्मेदार हैं जिनके उदारवादी दृष्टिकोण ने जर्मनी को हिंसा और जिहादी विचारधारा के लिए अतिसंवेदनशील युवा मुस्लिम समुदाय को देश में फलने फूलने का मौका दे दिया था ।

Tanuja

Advertising