जर्मन में प्रर्दशन दौरान खूनी संघर्ष, 12 पुलिस कर्मी घायल

Sunday, Nov 05, 2017 - 12:41 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी के डसेलडोर्फ शहर में तुर्की के राष्ट्रपति रसेप तय्यिप एर्डोगन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुर्द प्रदर्शनकारियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। प्रदर्शनकारी कुर्दिस्तान श्रमिक पार्टी (पीकेके) के नेता अब्दुल्ला ओकलान के बानरों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। हिंसा तब भड़की जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अब्दुल्ला के बैनर नीचे करने की चेतावनी दी।

जब इस चेतावनी को प्रदर्शनकारियों ने अनसुना किया तब पुलिस अवैध बैनरों को हटाने और मार्च रोकने के लिए आगे बढ़ी। इस हिंसा में 12 पुलिस अधिकारी  व 2 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिस ने पैपर स्प्रे का इस्तेमाल किया और 9 लोगों को हिरासत में लिया है। शहर के बीचोंबीच से शुरू हुए इस मार्च में करीब 6,000 लोगों आए थे। दरअसल  अब्दुल्ला पुलिस की कैद में है। लोग अब्दुल्ला की रिहाई की मांग कर रहे हैं।  प्रदर्शनकारियों  के पास फ्रीडम फॉर ओकलान लिखे हुए बैनर भी थे। पीकेके, जिसने तुर्की के खिलाफ तीन दशक से ज्यादा समय तक विद्रोह किया है, को तुर्की और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन माना जाता है। 

Advertising