जर्मनी कोर्ट ने सिगरेट पीने को लेकर सुनाया अनोखा फैसला

Wednesday, Jun 28, 2017 - 04:49 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी की एक अदालत ने सिगरेट पीने को लेकर एक अनोखा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में सिगरेट पीने के लिए एक टाइम टेबल जारी किया। एक साधारण केस में असाधरण फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने ये फैसला पड़ोसी की शिकायत के बाद सुनाया था।

दरअसल पड़ोसी की शिकायत थी कि डिर्क और एंड्री डी के बार-बार सिगरेट पीने की वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है । सिगरेट का धुंआ उनके घर में घुसता है। केस में सुनवाई करते हुए जज ने डिर्क और एंड्री डी के सिगरेट पीने का एक टाइम टेबल बनाया।

जज के अनुसार डिर्क और एंड्री डी सुबह 6  बजे से 9 बजे के बीच, दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच, शाम 6 से 9 बजे के बीच और रात को 3 बजे तक सिगरेट पी सकते हैं।
कोर्ट ने कहा कि हमने दोनों पड़ोसियों की बात सुनने के बाद ये फैसला लिया है। हमनें दोनों पक्षों को बराबरी पर रखने की कोशिश की है। कोर्ट के मुताबिक दोनों को आने जाने के समय और बाकि चीजों का ध्यान रखकर यह टाइम टेबल बनाया गया है।

Advertising