जर्मनी में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

Sunday, Sep 24, 2017 - 12:53 PM (IST)

बर्लिन: जर्मनी में आज आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चौथी बार सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद है जबकि अल्टरनेट फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी के राष्ट्रीय संसद में पहली सीट जीतने की भी उम्मीद जताई गई है।

सर्वेक्षणों के मुताबिक मर्केल के कजंर्वेटिव सीडीयू/सीएसयू गठबंधन को अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सोशल डेमोक्रेट्स पर दोहरे अंकों की बढ़त है। एएफडी समेत 4 छोटे दल तीसरे स्थान के लिए चुनावी मैदान में हैं। मतदान केंद्र शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे।   
 

Advertising