जर्मनी में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर फुल न्यूड होकर कर रहे प्रदर्शन (Pics Viral)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 05:11 PM (IST)

बर्लिनः पूरी दुिया के डाक्टर्स कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डटे हुए हैं। लेकिन जर्मनी के डॉक्टरों के एक ग्रुप ने इस लड़ाई के बीच ही न्यूड होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीपीई किट की कमी पर ध्यान खीचने के लिए डॉक्टर्स ने इस प्रोटेस्ट को ‘ब्लैंके बेडेनकेन’ नाम दिया है। ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि बिना सुरक्षा किट के महामारी में उन्हें खतरा महसूस होता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार सरकार को PPE किट की कमी को लेकर सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रुप से जुड़े रुबेन बरनाउ ने कहा कि उनकी टीम के पास पर्याप्त सुरक्षा किट नहीं हैं। नग्नता इस बात का प्रतीक है कि हम बिना सुरक्षा के कितने कमजोर हैं। डॉक्टर्स तस्वीरों में टायलेट रोल, फाइलों और मेडिकल उपकरण के पीछे बिना कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

इसमें शामिल डॉ. क्रिस्चियन रेक्टेनवल्ड ने कहा कि हमारा ग्रुप एक फ्रांसीसी डॉक्टर एलेन कोसेमी (61) से प्रेरित था। उन्होंने भी नग्न होकर प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था। उनकी तस्वीरें 22 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जर्मनी के डॉक्टर जनवरी से ही और PPE किट के लिए मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

सुरक्षा किट बनाने वाली जर्मन फर्मों ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया है। इसके बावजूद वे मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं। कंपनियों का कहना है कि क्लीनिकों, केयर होम्स से लगातार मास्क, चश्मे, गलव्स और एप्रन की मांग की जा रही है। उनकी जरूरतों को ही मुश्किल से पूरा किया जा रहा है।

PunjabKesari

 मेडिकल स्टाफ ने अस्पतालों से डिसिन्फेक्टेंट (रोगाणुनाशक) और मास्क की चोरी की भी रिपोर्ट की है। इसके लिए पुलिस ने कुछ आपराधिक गिरोह को दोषी ठहराया है। कई अस्पतालों ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। देश में अब तक एक लाख 58 हजार 758 लोग संक्रमित हैं, जबकि 6126 की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News