जर्मनी में हवाई अड्डों पर कल हड़ताल

Wednesday, Jan 09, 2019 - 05:02 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में बृहस्पतिवार को तीन प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मचारियों ने हड़ताल का आह्वान किया है, जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रभावशाली वर्दी संघ ने बुधवार को कहा कि डसेलडोर्फ, कोलोन-बोन और स्टटगार्ट के हवाई अड्डों पर हड़ताल सुबह 3:00 बजे से आधी रात तक जारी रहेगी।

बर्लिन के दो हवाई अड्डों टेगेल और शोनएन्फेल्ड पर सोमवार सुबह भी चेतावनी के तौर पर हड़ताल हुई थी, जिसके कारण लगभग 50 उड़ानों को रद्द करना पड़ गया था। हवाई अड्डे पर तैनात 23,000 सुरक्षाकर्मी वर्दी संघ से हैं, जो अपना वेतन वर्तमान के लगभग 17 यूरो प्रति घंटे से 17 प्रतिशत बढ़ाकर 20 यूरो (23 अमेरिकी डॉलर) तक करने की मांग कर रहे हैं। जबकि बीडीएलएस नियोक्ता संघ ने 2.0 और 8.1 प्रतिशत के बीच वेतन वृद्धि की पेशकश की है। अगले दौर की बातचीत 23 जनवरी को होनी है।

Tanuja

Advertising