बच्चों के यौन शोषण मामले में वेटिकन के कार्डिनल जॉर्ज पेल दोषी करार

Wednesday, Feb 27, 2019 - 06:15 PM (IST)

 

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में वेटिकन सिटी में तीसरे नंबर के पदाधिकारी कार्डिनल जॉर्ज पेल को बच्चों का यौन शोषण करने के मामले में दोषी करार दिया गया है। यहां अदालत के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बच्चों के यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिए जाने वाले पेल वेटिकन के अभी तक के वरिष्ठतम पदाधिकारी हैं।

अदालत ने मेलबर्न के सेंट पैट्रिक्स कैथेड्रल में 1990 के दशक में क्वायर में शामिल होने वाले दो लड़कों का यौन शोषण के एक मामले में 77 वर्षीय पेल को दिसंबर, 2018 में दोषी पाया था। मेलबर्न की अदालत द्वारा मई 2018 में जारी निषेधाज्ञा के कारण मीडिया पेल को दोषी ठहराए जाने या फिर उनकी सुनवाई के संबंध में कोई खबर नहीं दे सकी थी। खबरों के प्रकाशन पर लगी निषेधाज्ञा मंगलवार को खत्म हुई है।

बता दें कि पोप फ्रांसिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए पेल को छुट्टी लेकर ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दे दी थी। वेटिकन सिटी में रह रहे पेल ने कहा था कि 'मैं अदालत पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं।मैं इन सभी मामलों में निर्दोष हूं, मेरे लिए यौन शोषण का विचार ही घृणित है।'

Tanuja

Advertising