US के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश को अस्पताल से मिली छुट्टी, निमोनिया से थे पीड़ित

Tuesday, Jan 31, 2017 - 08:03 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्लू बुश को दो सप्ताह तक चले निमोनिया के इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रवक्ता जिम मेकग्राथ ने बताया कि वह विश्वस्तरीय सुविधायें देने वाले डॉक्टरों एवं नर्सों और इलाज के दौरान उनकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने वाले शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। बुश(92) को 14 जनवरी को सांस लेने में तकलीफ के बाद हाउस्टन अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उनका दो सप्ताह तक इलाज चला।

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और जार्ज.एच.डब्लू बुश की पत्नी बारबरा बुश(91) को भी अस्वस्थ होने के बाद उसी सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उन्हें गत सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इस जोड़े ने गत छह जनवरी को ही अपनी शादी की 72 वीं सालगिरह मनायी थी। बुश को भी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था लेकिन वह जीवित बचे अमेरिका के एकमात्र राष्ट्रपति थे जिन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उनके पुत्र एवं पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्लू बुश ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।

Advertising