बांग्लादेश में आम चुनाव दिसंबर के अंत में

Wednesday, Aug 29, 2018 - 04:27 AM (IST)

ढाका: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने कहा है कि देश में 11वें आम चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कराए जाएंगे। आयोग के सचिव हिलाल उदीन अहमद ने आगरगांव स्थित निर्वाचन भवन में संवाददाताओं को बताया कि देश की 11वीं संसदीय चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंगे। 

उन्होंने कहा कि 2019 के जनवरी माह तक चुनाव टालने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि नए साल में स्कूलें खुल जाएंगी। अहमद ने कहा कि आयोग एक तिहाई निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम का प्रयोग करने के लिए सक्षम है। चुनाव आयोग 100 निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम का प्रयोग करने की योजना बना रही है तथा डेढ़ लाख ईवीएम खरीदने के लिए योजना मंत्रालय को पहले ही प्रस्ताव भेज चुका है। 

Pardeep

Advertising