गाजाः इस्राइल सेना के हमले में एक की मौत, 100 से अधिक घायल

Saturday, May 12, 2018 - 09:58 AM (IST)

गाजा सिटीः गाजा में दशकों पुरानी घेराबंदी समाप्त करने के लिए सीमा पर जुटे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर इस्राइल की सेना ने गोलीबारी की जिससे इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 176 अन्य घायल हो गए ।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार को इस्राइल की तरफ से हुई गोलीबारी में 40 साल के एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी जबकि 176 अन्य घायल हो गए । मंत्रालय ने कहा है कि घायलों में से दस की हालत नाजुक है जिसमें 16 साल का एक किशोर भी शामिल है जिसके सिर में गोली लगी है । मंत्रालय ने यह भी बताया कि 800 अन्य लोगों को चोट आयी है ।

सेना ने बताया कि उपद्रवियों ने गाजा के एक ईंधन परिसर तथा अन्य में आग लगा दी जिससे 90 लाख अमेरिकी डालर का नुकसान हुआ है । इससे डीजल और निर्माण सामग्री के आयात में भी बाधा पहुंची है । उल्लेखनीय है कि इस्राइली गोली बारी में 30 मार्च से अबतक 41 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और 1800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।  

Isha

Advertising