सीमा पर फलस्तीनी महिला के मारे जाने के बाद गाजा, इस्राइल ने एक दूसरे को बनाया निशाना

Sunday, Jun 03, 2018 - 01:53 PM (IST)

गाजा सिटीः इस्राइल ने गाजा में एक दर्जन से अधिक आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। यह जानकारी आज सेना ने दी। दक्षिणी गाजा में सीमा पर इस्राइली हमले में एक महिला चिकित्सा स्वयंसेवी के अंतिम संस्कार में हजारों फलस्तिनियों के शामिल होने के कुछ घंटे के बाद यह हालिया हमला किया गया। 

सेना ने रविवार को एक बयान में बताया कि पहले हवाई हमले में इस्राइली ‘‘ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास आतंकी संगठन से संबंधित तीन सैन्य ठिकानों में 10 आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाया। सेना ने बताया , ‘‘ निशाना बनाई गयी जगहों में हमास की गोलाबारूद सामग्री निर्माण और भंडारण के दो स्थल और एक सैन्य परिसर शामिल है। यह कार्रवाई इस्राइल पर दागे गए राकेटों के प्रत्युत्तर में थी। सेना के बयान में यह भी कहा गया है कि सप्ताहांत में हमास आतंकी गुट की विभिन्न आतंकी गतिविधियों के जवाब में यह कार्रवाई की गई। 

Isha

Advertising