गाम्बिया के राष्ट्रपति का इस्तीफे से इंकार

Wednesday, Dec 21, 2016 - 04:34 PM (IST)

बांजुलः पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के राष्ट्रपति याह्या जमेह ने सत्ता छोडऩे के लिए पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्रों के नेताओं की मध्यस्था की  निंदा करते हुए कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। जमेह ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर चुनाव परिणाम खारिज करते हुए कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।

उन्होंने साथ ही पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्रों के नेताओं की मध्यस्था की भी निंदा की। एडेमा बैरोगाम्बिया के नए राष्ट्रपति चुने गए थे और उन्हें जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है लेकिन जमेह के इस्तीफा न देने पर अड़े रहने के कारण ऐसा मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।

इससे पहले पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्रों के आर्थिक समुदाय की प्रमुख और लीबिया की राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ ने समुदाय की बैठक में जमेह से इस्तीफा देने का अनुरोध किया था। उन्होंने अफ्रीकी नेताओं से 19 जनवरी से पहले इस मामले को सुलझाने का आह्वान किया था। जमेह पिछले 22 साल सेगाम्बिया में शासन कर रहे थे  लेकिन इस महीने के शुुरु में हुए चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। 

 

Advertising