गाम्बिया के राष्ट्रपति ने चुनाव नतीजों को नकारा

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 02:45 PM (IST)

बांजुल: गाम्बिया के राष्ट्रपति याह्या जाम्मेह ने एक दिसंबर को हुए चुनावों के नतीजों को अस्वीकार करते हुए फिर से चुनाव करवाने की अपील की है। एक सप्ताह पहले हुए चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जाम्मेह ने सरकारी टेलीविजन को दिए एक बयान में कहा, ‘‘ मैंने जिस तरह इंडिपेंडेंट इलैक्ट्रोल  कमीशन को स्वतंत्र, ईमानदार और विश्वसनीय मानते हुए चुनाव के नतीजों को निष्ठापूर्वक स्वीकार किया था आज मैं उसी तरह इसे पूरी तरह से खारिज करता हूं।

वह यहां आई.ई.सी. की आेर से हुई लेखांकन त्रुटि की बात कर रहे थे। इस कारण शुरूआत में बेहद मामूली अंतर से उनके प्रतिद्वंद्वी एडामा बैरो को विजय घोषित किया गया था।  हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार बैरो को राष्ट्रपति चुनाव में 43.29 प्रतिशत मत हासिल हुए जबकि जाम्मेह को 39.64 प्रतिशत। कुल मतदान प्रतिशत 59 फीसदी था।  जाम्मेह ने दावा किया कि ‘जांच’ में साफ हो गया है कि कई मतदाता वोट नहीं डाल पाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News