उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की जी-7 देशों ने की निंदा

Monday, May 30, 2022 - 11:50 PM (IST)

वाशिंगटनः उत्तर कोरिया ने हाल ही में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने निंदा की और साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देशों से इसकी आलोचना करने का आह्वान भी किया। खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोटर् में इसकी जानकारी दी। 

कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति के अधिकारियों के साथ एक बयान में कहा,‘‘हम सभी स्तरों पर निरंतर किए जा रहे बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से चिंतित है।‘‘ 

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने पिछले बुधवार को तीन मिसाइलों का परीक्षण किया, जिनमें से एक को अब तक की सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल माना जा रहा है और ऐसा ठीक उस वक्त किया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एशिया के अपने दौरे से लौटे ही थे। 

Pardeep

Advertising