भविष्य में किसी भी महामारी से निपटने को तैयार G7 देश,  बैठक में जताई सहमति

Saturday, May 21, 2022 - 11:16 AM (IST)

बर्लिनः जी-7 देशों ने ऐसे संक्रामक रोगों का पता लगाने के लिए चेतावनी प्रणाली को मजबूत बनाने पर शुक्रवार को सहमति जतायी, जिनसे महामारी फैलने की आशंका हो। समूह ने दो साल पहले फैली कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह फैसला किया है।

 

इस सप्ताह बर्लिन में अपने जी -7 समकक्षों की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी करने वाले जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बर्लिन में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक कार्यालय का उपयोग डेटा एकत्र करने और अधिक तेजी से विश्लेषण करने के लिए किया जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने कहा कि जी -7 भी डब्ल्यूएचओ में अनिवार्य योगदान को 50% तक बढ़ाना चाहता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संयुक्त राष्ट्र की यह एजेंसी अपनी वैश्विक नेतृत्व की भूमिका को पूरी तरह निभा सके। जी-7 समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। 

Tanuja

Advertising