जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले दिन मैक्रॉन के साथ हुई सार्थक बातचीत: ट्रंप

Sunday, Aug 25, 2019 - 03:52 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने रविवार को कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले दिन उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं के साथ सार्थक बातचीत हुई।   ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ फ्रांस और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने महत्वपूर्ण जी-7 शिखर सम्मेलन में अब तक बेहतर काम किया है। इमैनुएल के साथ लंच हमारे बीच अब तक की सबसे बेहतर मुलाकात रही।

 

इसी प्रकार, शाम को विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ हुई मुलाकात भी बहुत ही बेहतर रही।'' जी-7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने श्री ट्रम्प को लंच के आमंत्रित किया। लंच के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, खाड़ी में तनाव, लीबिया और ईरान की स्थिति समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद फ्रांस के बियारेट्ज शहर में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। इस बड़े आयोजन की सुरक्षा के लिए 13 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Tanuja

Advertising