G-20 करेगा कोरोना पीड़ित गरीब देशों की मदद , IMF और वर्ल्ड बैंक ने की तारीफ

Thursday, Apr 16, 2020 - 07:52 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक समूह ने कोरोना वायरस (Covid-19) से पीड़ित दुनिया के गरीब देशों के लिए अस्थायी ऋण प्रदान करने के G-20 समूह के फैसले का स्वागत किया है। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मैलाग और IMF के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जिवा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह एक शक्तिशाली, तेजी से काम करने वाली पहल, दुनिया के गरीब देशो के लाखों लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित रखने में बहुत मदद करेगी।

 

क्रिस्टीना जॉर्जिवा ने कहा कि हम इस ऋण पहल समर्थन करते है और हम गरीब देशों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Seema Sharma

Advertising