इंडोनेशियाः ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट, आसमान में 700 मीटर तक छाई राख

Sunday, Dec 30, 2018 - 01:26 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के पर्यटक स्थल बाली में एक ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट से आसमान में गरम राख फैल गई है। ज्वालामुखी विज्ञान और भूगर्भ एजेंसी ने कहा कि रविवार को ज्वालामुखी ‘माउंट अगुंग’ करीब तीन मिनट तक फटता रहा, जिसकी वजह से आसमान में सफेद धुंआ और 700 मीटर ऊंची राख फैल गई।

हालांकि विस्फोट के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है। वैज्ञानिकों ने पर्यटकों को ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र से दूर रहने को कहा है। एनगुरा राय अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने कहा कि इससे उड़ानों पर इसका असर नहीं पड़ा है और उनका संचालन पहले की तरह जारी है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही इंडोनेशिया के सुंडा जलडमरूमध्य में माउंट अनाक क्राकटाओ ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में 431 लोगों की मौत हो गई थी।

Tanuja

Advertising