फ्रांसीसी सैनिकों ने 20 जिहादियों को उतारा मौत के घाट

Monday, May 01, 2017 - 01:16 PM (IST)

पेरिसः फ्रांसीसी सैनिकों ने उत्तर माली में लगभग 20 जिहादियों को मार गिराया । 5 अप्रैल को यहां पर एक फ्रांसीसी सैनिक की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि यह सैनिक ऑपरेशन बरखाने के तहत सहारा रेगिस्तान के दक्षिण में साहेल क्षेत्र में सक्रिय जिहादी समूहों को निशाना बनाते हैं। यह एक फ्रेंच काउंटर ऑपरेशन है, जिसे शनिवार को गोवा के दक्षिण-पश्चिम से शुरू किया गया। 

फ्रांसीसी प्रमुख के कर्मचारियों ने  कहा कि शनिवार से ही सेना ऑपरेशन बरखाने में लगी हुई है, जिसके तहत माली और बुर्किना फासो के बीच की सीमा के पास फॉलेसर के जंगल में करीब 20 जिहादियों को निष्क्रिय कर दिया गया। ज्यादा जानकारी न देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि इन जिहादियों को या तो पकड़ लिया गया है, यहा फिर सेना द्वारा इनको मौत के घाट उतार दिया गया है। 

फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों ने जंगल में आतंकी समूहों के कई ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया है। साल 2014 में इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था, जिसके संचालन में लगभग 4,000 सैनिक शामिल किए गए। इन सैनिकों को मॉरिटानिया, माली, नाइजर, चाड और बुर्किना फासो जैसे पांच देशों में तैनात किया गया है।

 

Advertising