फ्रांस चुनाव में भी हैकिंग, मैक्रॉन का कैंपेन बना निशाना

Wednesday, Apr 26, 2017 - 01:52 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इमानुएल मैक्रॉन के चुनावी अभियान को हैकर्स के जरिए पिछले कई हफ्तों से निशाना बनाया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च में पता चला है कि हैकर्स ठीक उसी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं जिस तरह से उन्होंने पिछले साल संयुक्त राज्य अमरीका के डेमोक्रेटिक नैशनल कमेटी को प्रभावित करने के लिए अपनाए थे।

टोक्यो के साइबर सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने कहा है कि उन्होंने 4 नकली वेब डोमेन खोजे हैं जो मैक्रॉन के डोमेन नामों से मेल खाते हैं.। ऐसा उनके अभियान को लापरवाह और कमजोर बनाने के लिए किया गया है। उदाहरण के लिए एक फेक डोमेन मेल जो 'en-marche.fr' के नाम से है, वहीं मैक्रॉन की पार्टी का डोमेन 'En Marche' है। कंपनी ये नहीं बता पा रही है कि कर्मचारी किसी तरह के जाल में फंसे हैं या नहीं. मैक्रॉन अभियान सहयोगी बिंनजामीन हद्दाद ने कहा कि अभियान को रिपोर्ट के बारे में पता था, लेकिन ये नहीं बताया जा सकता है कि अभियान ने वास्तव में किसी हैकिंग का पता लगाया था या नहीं। 

Advertising