फैशन डिजाइनर ने किया मेलानिया का काम करने से साफ इंकार

Saturday, Nov 19, 2016 - 06:07 PM (IST)

न्यूयार्क:अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण काफी चर्चा में रहती हैं।वहीं ये दोनों काफी फैशन डिजाइनरों की पहली पसंद भी हैं।भावी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की बात करें तो फ्रांस की फैशन डिजाइनर ने उनकी ड्रेस डिजाइन करने से साफ इंकार कर दिया है। 

जानकारी मुताबिक,न्यूयार्क में रहने वाली डिजाइनर थियालेट ने एेसा कदम उनके पति डोनाल्ड ट्रंंप के विवादित बयानों के चलते उठाया है।इतना ही नहीं थियालेट अन्य डिजाइनरों से भी अपने साथ आने की अपील कर रही हैं। उन्होंने एक पत्र को ट्वीट किया है जिसमें लिखा है,’मैं विविधता को पसंद करती हूं और इसके लिए प्रयासरत भी हूं साथ ही सभी लाइफस्टाइल का सम्मान करती हूं, मैं भावी प्रथम महिला के लिए ड्रेस डिजायनिंग में कहीं से भी मदद नहीं करुंगी।बता दें कि अमरीका में थियालेट पिछले15 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं और न्यूयार्क फैशन वीक में हिस्सा ले चुकी है।थियालेट ने मिशेल ओबामा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने उनके डिजाइन को लोकप्रिय बनाने में मदद की। 

 

 

 


 

Advertising