शारजाह के म्यूजियम में दिव्यांग और बुजुर्गों को मिलेगी फ्री एंट्री

Sunday, Mar 10, 2019 - 05:54 PM (IST)

दुबईः शारजाह के म्यूजियम में प्रवेश के लिए अब बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फैसला शारजाह एग्जिक्यूटिव काउंसिल ने किया है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन श्रेणी के दर्शकों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। शेख अब्दुल्ला बिन सलेम अल कासमी ने इस सुविधा का ऐलान किया। कासमी शारजार के डेप्युटी रूलर भी हैं।

उन्होंने काउंसिल की इसी सप्ताह ली मीटिंग में इस फैसले का ऐलान किया। आम दर्शकों को भी म्यूजियम के भ्रमण के दौरान अच्छा अनुभव हो इसके लिए प्रस्ताव लाए गए। इसके साथ ही शहर के एयरपोर्ट की सुविधाओं के विस्तार पर भी फैसला लिया गया। शारजाह डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एविएशन ने कई सुझाव दिए थे। इनमें से कई सुझावों को काउंसिल मीटिंग में लागू किया गया।

शारजाह इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार के लिए कई नए उपक्रम शुरू किए गए हैं। डीसीए के चेयरमैन शेख खालिद बिन इसाम अल कासिमी ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले और ट्रैफिक का संचालन ठीक से हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

Tanuja

Advertising