यौन उत्पीड़न मामले में पोप ने सभी बिशप अध्यक्ष किए तलब

Thursday, Sep 13, 2018 - 10:52 AM (IST)

वेटिकन सिटीः पादरियों के यौन दुर्व्यवहार मामले में  पोप फ्रांसिस ने दुनियाभर के सभी बिशप्स के अध्यक्षों को अगले साल फरवरी में होने वाले सम्मेलन में तलब किया है। इस सम्मेलन में पादरियों के यौन दुर्व्यवहार और बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा होगी। पोप के इस कदम को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें यह महसूस हुआ है कि यह अनैतिक आचरण वैश्विक स्तर पर हो रहा है और अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह उनकी विरासत को कमतर करेगा।  

फ्रांसिस के प्रमुख कार्डिनल सलाहकारों ने बुधवार को इस फैसले की घोषणा की। इसके एक दिन बाद पोप फ्रांसिस अमेरिकी कैथलिक चर्च के नेताओं से मुलाकात करेंगे। अमरीका के कैथलिक चर्च के नेताओं की छवि को दशकों से चर्च में चल रहे यौन अपराध के आरोपों और उसे ढकने की कोशिश के हालिया प्रकरण से धक्का लगा है।

फरवरी 21 से 24 के बीच वेटिकन में होने वाला सम्मलेन अपनी तरह का पहला सम्मेलन माना जा रहा है। वेटिकन ने आर्कबिशप कार्लो मारिया विगेनो पर लगे आरोपों का जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण का वादा किया जो शायद गुरुवार को अमरीकी प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांसिस की बैठक के बाद कुछ समय बाद आएगा। 
 

Tanuja

Advertising