ईरान परमाणु समझौता बचाने की कवायद में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति

Sunday, Jul 07, 2019 - 10:22 AM (IST)

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह ईरान और पश्चिमी सहयोगियों के बीच 15 जुलाई तक वार्ता पुन: आरंभ कराने की कोशिश में जुटे हैं ताकि क्षेत्र में तनाव कम किया जा सके। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मैक्रों ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ शनिवार को एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।

यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब तेहरान और अमेरिका के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। मैक्रों ने कहा कि वह सभी पक्षों के बीच 15 जुलाई तक वार्ता पुन: आरंभ कराने की कोशिश करेंगे। बयान में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पिछले साल इस समझौते से पीछे हट गए थे, जिसके बाद से ही यूरोप, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुए इस समझौते को बचाने की जद्दोजहद में लगा है।

Tanuja

Advertising