फ्रांस ने ब्रेक्जिट में और देरी करने से किया ‘इनकार''

Sunday, Sep 08, 2019 - 09:48 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-य्वेस ले ड्रियन ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के रुखसत में और देरी किए जाने की बात को रविवार को खारिज किया। ब्रेक्जिट के लिए अंतिम समय-सीमा 31 अक्टूबर तय की गई है लेकिन लंदन में राजनीतिक संकट के चलते इस पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। ले ड्रियन ने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों में, हमारा जवाब न है...हम हर तीन महीने में इससे नहीं गुजर सकते।”

उन्होंने उत्तरी आयरलैंड ‘बैकस्टॉप' शर्त संबंधी गतिरोध के हल निकालने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रयासों का संदर्भ देते हुए कहा, “ब्रिटेन ने कहा है कि वे अन्य समाधानों, वैकल्पिक प्रबंधों को सामने रखना चाहते हैं ताकि वे इससे बाहर हो सकें।” उन्होंने कहा, “लेकिन हमने ऐसे कोई प्रयास देखे नहीं हैं और इसलिए हमारी तरफ से ‘न' है...ब्रिटिश अधिकारियों को ही हमें आगे का रास्ता बताने देते हैं।”

ले ड्रियन ने कहा, “उन्हें अपनी स्थिति की जिम्मेदारी लेने दें...उन्हें हमें बताना होगा कि वे क्या चाहते हैं।” ब्रिटेन को असल में 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग होना था लेकिन संसदीय गतिरोध की वजह से ब्रिटिश सरकार ने इसे दो बार टाला और फिलहाल इसके लिए 31 अक्टूबर की समयसीमा तय की गई है।

Pardeep

Advertising