ISIS के खिलाफ फ्रांस करेगा ये काम

Tuesday, Nov 22, 2016 - 04:48 PM (IST)

पैरिसः फ्रांस के विदेश मंत्री एयरॉल्ट ने कहा है कि सीरिया में हुए युद्ध अपराधों के मामलों में इस्लामिक स्टेट ( ISIS) के जिहादियों के खिलाफ जांच के लिए फ्रांस अंतर्ऱाष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की मदद करने के लिए तैयार है। 

साल 2002 में गठित किया गया ICC दुनिया का अकेला स्थाई युद्ध अपराध न्यायालय है। सीरिया को हेग स्थित न्यायालय में ले जाने के प्रयास अभी तक विफल रहे हैं क्योंकि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो का इस्तेमाल करके इन प्रयासों को बाधित कर दिया था। चूंकि सीरिया सदस्य देश नहीं है, इसलिए ऐसा कदम उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी जरूरी हो जाती है।

एयरॉल्ट ने बताया कि 'अगर युद्ध अपराध के ये मामले उन फ्रांसीसी नागरिकों से जुड़े हैं, जो कि सीरिया में ISIS के साथ मिलकर युद्ध कर रहे हैं, तो कार्रवाई शुरू की जा सकती है।' उन्होंने कहा, 'अगर इसमें आगे बढ़ने के लिए कोई रास्ता है, तो हम सहयोग करने और अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं।' 

Advertising