फ्रांस ने 18 सऊदी नागरिकों पर लगाई पाबंदी

Friday, Nov 23, 2018 - 05:25 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में शामिल होने के संदेह में 18 सऊदी नागरिकों पर गुरुवार को पाबंदियां लगा दी, जिसमें यात्रा करने पर प्रतिबंध भी शामिल है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एग्नेस वोन डेर मुहल ने बताया कि यूरोपीय सहियोगियों विशेष रूप से जर्मनी के साथ समन्वय में फ्रांस ने यात्रा प्रतिबंध जारी किया है जिसमें 26 यूरोपीय देश के क्षेत्र शामिल हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘ये अंतरिम कदम हैं और चल रही जांच की प्रगति के आधार पर इसकी समीक्षा या विस्तार किया जा सकता है।’’ उल्लेखनीय है कि पत्रकार जमाल खशोगी गत दो अक्टूबर को तुर्की के इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में गए थे और उसी समय से लापता हो गए थे। सऊदी प्रशासन ने कहा है कि खशोगी की दूतावास में झड़प के दौरान मौत हो गई थी। 

Pardeep

Advertising