4 साल के बच्चे की बहादुरी, IPhone से SIRI का इस्तेमाल कर बचाई मां की जान

Saturday, Mar 25, 2017 - 06:26 PM (IST)

लंदनः लंदन में एक 4 साल के बच्चे की सूझबूझ ने उसकी मां को माैत के मुंह से बचा लिया। दरअसल, बच्चे की मां घर में बैठकर कुछ काम कर रही थी कि अचानक वो ज़मीन पर गिर पड़ी। बेहोश होने से पहले उसने अपने iPhone को अनलॉक कर दिया। मां काे बेहाेश देख बच्चे ने फ़ोन उठाया और SIRI का इस्तेमाल कर लंदन का इमरजेंसी नंबर डायल कर दिया। जब कॉल हैंडलर ने उससे पूछा कि उसकी मां कहां है, तो लड़के ने जवाब दिया कि उसकी मां शायद मर गई है क्योंकि उसकी आंखें बंद थी और वह सांस भी नहीं ले रही थी। रोमनन कॉल रिसीव करने वाले हैंडलर को सही पता नहीं दे पा रहा था। मगर, कॉल ऑपरेटर ने बातचीत के जरिए बच्चे के घर का सटीक पता लगा लिया। 

लंदन पुलिस के एक ऑफ़िसर के मुताबिक, बच्चे ने जैसे ही अपने घर का पता बताया, उन्हें वहां पहुंचने में सिर्फ़ 13 मिनट का समय लगा। बच्चे के घर पहुंचने पर अधिकारियों ने देखा कि रोमन अपने जुड़वां भाईयों के साथ अपनी मां के पास बैठा था। उसकी मां जमीन पर बेहोश पड़ी थी। महिला को तुरंत First Aid दी गई और पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उस महिला की हालत में बेहतर है और एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। लंदन पुलिस ने इस उम्मीद से बच्चे का ऑडियो जारी किया है कि बाकी माता-पिता भी अपने बच्चों को यह सिखाएं कि आपातकाल में क्या करना चाहिए।

Advertising