पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में 4 सैनिकों की मौत

Saturday, Feb 13, 2021 - 01:10 PM (IST)

 

 पेशावर:  उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कबायली जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले के बाद हुई मुठभेड़ में चार सैनिक और चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। इस इलाके को पहले तालिबान का गढ़ माना जाता था। सेना की संचार शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने बताया कि हमला अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के मकीन इलाके में हुआ।

 

सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उसने कहा, ‘‘ हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए।'' खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के राज्यपाल शाह फरमान ने हमले की निंदा की है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पाकिस्तानी तालिबान इलाके में पहल कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।

 

शहीद अधिकारियों की पहचान लांस नायक इमरान अली, सिपाही आतिफ जहांगीर, सिपाही अनीसुर रहमान और सिपाही अजीज के रूप में की गई।  राष्ट्रपति डॉ। आरिफ अल्वी ने आतंकवादी हमले की निंदा की और सेना के जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के साथ भी सहानुभूति जताई और उनकी शक्ति के लिए प्रार्थना की ताकि वे नुकसान को भाग्य के साथ सहन कर सकें।

Tanuja

Advertising