पापुआ न्यू गिनी में पुलिस ने छात्रों पर की गोलीबारी ,4 की मौत(Watch Pics)

Wednesday, Jun 08, 2016 - 02:01 PM (IST)

सिडनी: पापुआ न्यू गिनी में पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोलीबारी की है जिसमें 4 छात्रों की मौत और 10 गंभीर रुप से घायल हो गए हैं । प्रधानमंत्री पीटर आेनेल के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र पिछले एक महीने से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं । आेनेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं । 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजधानी पोर्ट मोरसबी में यूनिवर्सिटी ऑफ पीएनजी के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प उस वक्त हुई जब छात्र संसद की आेर बढ़ रहे थे । भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता नोएल आंलो कोलाआे ने कहा कि पुलिस ने सड़कों पर अवरोधक लगा दिए थे और छात्रों की आेर अपनी बंदूकें तान दी थी । उन्होंने कहा, ‘‘बाद में वे छात्रों पर गोलीबारी करने लगे।’’ 

Advertising