तालिबान ने ब्रिटेन के 4 नागरिकों को हिरासत से किया रिहा

Wednesday, Oct 11, 2023 - 11:28 AM (IST)

 लंदन: तालिबान ने ब्रिटेन के उन चार लोगों को छोड़ दिया है जिन्हें अफगानिस्तान में देश का कानून तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विदेश कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह ब्रिटेन के चार नागरिकों की रिहाई का स्वागत करता है और उनके परिवारों की ओर से "देश के किसी कानून का उल्लंघन करने के लिए अफगानिस्तान के वर्तमान प्रशासन से माफी मांगता है।"

 

इसमें कहा गया है, "ब्रिटेन सरकार को इस प्रकरण पर खेद है।" विदेश कार्यालय ने इस बारे में विवरण नहीं दिया कि वे चारों कौन हैं या उन्होंने कौन से कानून कथित तौर पर तोड़े। ब्रिटेन स्थित गैर-लाभकारी संस्था ‘प्रेसिडियम नेटवर्क' के सह-संस्थापक स्कॉट रिचर्ड्स ब्रिटेन के नागरिकों की रिहाई से संबंधित बातचीत में शामिल थे। उन्होंने कहा कि चार में से एक केविन कॉर्नवेल हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहे थे।  

Tanuja

Advertising