शिखर बैठक से पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Monday, Jun 26, 2017 - 10:46 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली पहली शिखर बैठक की जमीनी तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को भारतीय नेता से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया, "दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए तैयारियां हो रही हैं। विदेश मंत्री रैक्स डब्ल्यू टिलरसन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।"

टिलरसन ने होटल विलार्ड इंटरकोंटिनेंटल में मोदी से मुलाकात की जहां प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं। इससे पूर्व दिन में रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पूर्व टिलरसन ने कहा था कि उनकी इस यात्रा से भारत व अमेरिका संबंध मजबूत होंगे और आतंकवाद से मुकाबले तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के साझा हितों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।  
 

Advertising