पूर्व ट्रांसपोर्टेशन सचिव ने बोइंग 737 मैक्स की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

Thursday, Mar 14, 2019 - 02:54 AM (IST)

वाशिंगटनः पूर्व अमेरिकी परिवहन सचिव रे लाहुड ने बुधवार को सी.एन.बी.सी. के साथ एक इंटरव्यू दौरान इथोपियन एयरलाईन के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और दुनिया की तरफ से इस विमान को जमीन पर ही रखने पर हामी भी भरी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका में दो एयरलाइन्स की फ्लाइट में 58 बोइंग 737 मैक्स यह विमान हैं। उन्होंने कहा कि यह तब तक चिंता का विषय ही रहेंगे जब एफ.ए.ए. पूरी तरह के साथ इन्हें सुरक्षित घोषित नहीं कर देता। पांच महीनों में बोइंग 737 मैक्स 8 एक्स के साथ घटी दो बड़ी घटनाओं ने इनमें यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Pardeep

Advertising