किर्गिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:37 AM (IST)

बिश्केक: किर्गिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री सपार इसाकोव को मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मध्य एशियाई देश में राजनीतिक विभाजन गहरा गया है। 

जीकेएनबी सुरक्षा सेवा ने बताया कि इसाकोव से एक ऊर्जा संयत्र के निवेश मामले में चौथी बार पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इस कथित भ्रष्टाचार के दौरान वह मौजूदा राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबायेव के प्रशासन का हिस्सा थे। इसाकोव पर चीनी कंपनी टीबीईए के हित में लॉबीइंग करने का आरोप है।      

Pardeep

Advertising