पाकिस्तान ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, पूर्व राष्ट्रपति और 2 पूर्व प्रधानमंत्री एक साथ जेल में

Saturday, Jul 20, 2019 - 10:12 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने वीरवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की गिरफ्तारी के साथ एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इसके दो पूर्व प्रधानमंत्री और एक पूर्व राष्ट्रपति जेल में कैद किए गए हैं। 


उर्दू अखबार जंग की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इतिहास में प्रधानमंत्रियों व पूर्व प्रधानमंत्रियों को मुसीबतों का सामना करते रहना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  के दौर-ए-हुकूमत में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बीते एक साल से अल अजीजिया संपत्ति मामले, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बीते एक महीने से धन शोधन मामले में जेल में हैं। 


अब राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने एल.एन.जी. ठेके के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को जेल में डाल दिया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक ही समय में एक पूर्व राष्ट्रपति और दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की गिरफ्तारी का अनूठा रिकॉर्ड बन गया। 

vasudha

Advertising