FBI के पूर्व निदेशक पर लगी आरोप, पहुंचाना चाहते है ट्रंप को नुकसान

Friday, Jun 15, 2018 - 10:08 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के न्याय विभाग ने एक रिपोर्ट में एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि एफबीआई के अधिकारी ऐसे कदम उठाने की सोच रहे थे जो उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को नुकसान पहुंचा सकते थे।      

रिपोर्ट में कहा गया , ‘‘ हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोमी की एकतरफा घोषणा विभाग की नीति के खिलाफ थी और इसमें लंबे समय से चली आ रही विभाग की कार्य - प्रणाली और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था  उसमें कहा गया कि हमने यह भी पाया है कि कोमी ने अटॉर्नी जनरल के अधिकार को भी दबा दिया , और विभाग के अभियोजकों की कानूनी स्थिति की अपर्याप्त और अपूर्ण ढंग से व्याख्या की।

न्याय विभाग और ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल ने कल 500 पृष्ठ की यह रिपोर्ट जारी की , जिसमें एफबीआई के कुछ कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत और संदेशों को खंगाला गया है , जिनमें तत्कालीन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ और उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हिलेरी किल्टन के समर्थन में बयान दिया गया था।   
 

Isha

Advertising