विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, CoWIN पोर्टल जारी करेगा नया सर्टिफेकेट, ऐसे करें डाउनलोड

Friday, Oct 01, 2021 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली:  विदेश यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल पर अब नया सर्टिफिकेट मिलेगा। दरअसल, CoWIN पोर्टल आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए शुरू हो गया है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा वाले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में DOB (साल-महीना-दिन) के फॉर्मेट में लिखी होगी, इसके साथ ही सर्टिफिकेट की Unique Id होगी। वहीं सर्टिफिकेट पर वैक्सीन के नाम के साथ वैक्सीन का प्रकार भी लिखा होगा।  जैसे- Covaxin- Inactivated Virus Vaccine।
 

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की गाइडलाइंस के मुताबिक जारी किए गए नए सर्टिफिकेट को ऐसे करे डाउनलोड -

1- सबसे पहले Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाए।

2- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Login करें।

3- पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट में लिखी DOB: yyyy/mm/dd फॉरमेट में लिख कर सबमिट करे।

4- पेज Refresh करते ही आपका अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जारी किया गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
 

Anu Malhotra

Advertising