कोरोना काल में पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा बेहद खास और महत्वपूर्ण: श्रृंगला

Thursday, Mar 25, 2021 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार से शुरू होने जा रही दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिये नयी घोषणाएं भी की जाएंगी।


श्रृंगला ने कहा कि मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर्रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे। वह उस स्थान पर जाने वाले पहले गणमान्य भारतीय व्यक्ति होंगे। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। श्रृंगला ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यह यात्रा बेहद खास तथा महत्वपूर्ण है। इस दौरान दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों पर जोर रहेगा।


विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। इनमें दोनों देशों के बीच सहयोग से संबंधित कई समझौते शामिल हैं।

vasudha

Advertising