मोजाम्बिक पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, शीर्ष नेताओं के साथ करेंगे वार्ता

Thursday, Apr 13, 2023 - 09:30 PM (IST)

मापुतोः विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को मोजाम्बिक की राजधानी पहुंचे। इस दौरान वह अफ्रीकी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर हैं। 

भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा
यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा है। जयशंकर युगांडा से मापुतो पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की थी और व्यापार, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की थी। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोजाम्बिक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री मैनुअल जोस गोंकाल्वेस का धन्यवाद। सार्थक चर्चा करने के लिए तत्पर हूं।'' इससे पहले, जयशंकर ने अदीस अबाबा में संक्षिप्त ठहराव के दौरान इथियोपिया के अपने समकक्ष डेमेके मेकोनेन हसन से भी मुलाकात की। 

Pardeep

Advertising